Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Sep, 2024 04:38 PM
उज्जैन जिले में दर्दनाक हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दर्दनाक हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है,आपको बता दें कि वंशिका पाटीदार को हार्वेस्टर ने कुचल दिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, बच्ची सड़क पार कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बच्ची जब सड़क की दूसरी ओर से लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार हार्वेस्टर ने उसे रौंद दिया। इस भयानक घटना के बाद हार्वेस्टर का चालक मौके से फरार हो गया।
वंशिका का परिवार रुणीजा गांव में रहता है,और उसके पिता मोहन पाटीदार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाते हैं। वंशिका नर्सरी में पढ़ती थी। शनिवार को वंशिका की मां घर के सामने स्थित दुकान पर वंशिका के साथ सामान लेने के लिए गई हुई थीं। वंशिका अचानक अकेली घर की तरफ जाने लगी। वंशिका की मां सोनू दुकानदार से कुछ बात कर रही थीं इस दौरान वंशिका घर की तरफ जाने के लिए सड़क पर दौड़ गई, लेकिन हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।