Edited By meena, Updated: 17 Feb, 2023 01:03 PM
गुरुवार देर रात्रि मंडला के मुगदरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया जिसमें सिंगारपुर गांव के पूर्व सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई
मंडला (अरविंद सोनी) : गुरुवार देर रात्रि मंडला के मुगदरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया जिसमें सिंगारपुर गांव के पूर्व सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रैक्टर गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है रात्रि के वक्त जब पूर्व सरपंच और उसका चालक रेत भरकर आ रहे थे उस वक्त ट्रैक्टर काफी रफ्तार में थी तभी मुगदरा मोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पूर्व सरपंच के ट्रैक्टर की नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूर्व सरपंच को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने के लिए जेसीबी बुलवाई और उसका शव बाहर निकाला। हादसे का कारण तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाना बताया जा रहा है।