Edited By meena, Updated: 07 Sep, 2022 04:59 PM

मुझे गौमांस पसंद है रणबीर कपूर का ये बयान उनकी गले की फांस बनता जा रहा है। पहले शहर में महाकाल मंदिर में दर्शन करने का विरोध हुआ । अब उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों ने उनका पुतला दह किया है। दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीती शाम अपने फिल्म...
उज्जैन (विशाल सिंह): मुझे गौमांस पसंद है रणबीर कपूर का ये बयान उनकी गले की फांस बनता जा रहा है। पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने का विरोध हुआ। अब शहर में हिंदूवादी संगठनों ने उनका पुतला दह किया है। दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीती शाम अपने फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्हें हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के बाद बिना महाकाल दर्शन किए मुंबई लौटना पड़ा था हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी ने विरोध का कारण रणबीर कपूर का बयान कि बीफ मुझे पसंद है मैं बीफ को खाता हूं है।

इसी बयान के चलते हिंदू संगठनों ने कल महाकाल मंदिर के गेट पर विरोध किया था व काले झंडे दिखाकर फिल्म के प्रड्यूसर को भी दर्शन करने से रोका था। रणबीर कपूर के इस बयान व उनके उज्जैन आगमन के विरोध में आज हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने रणबीर कपूर का पुतला फूंका।