Edited By Himansh sharma, Updated: 19 May, 2025 12:08 AM

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा अयोध्या नगर के नरेला शंकरी जोड़ पर हुआ।
सुबह अपने समय से 40 वर्षीय बैंक मैनेजर अमृता पति अमित ओमकार स्कूटी से ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। इस दौरान अयोध्या नरेला शंकरी जोड़ पर सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक नाबालिग तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भगा रहा था, टक्कर मारने के बाद लोगों ने उसे घटनास्थल पर ही पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग बड़े प्रॉपर्टी डीलर का बेटा है। फिलहाल पुलिस ने हादसे वाले स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा किया है, पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। वहीं एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि नाबालिक के साथ ही स्कॉर्पियो मलिक और इसके ड्राइवर को भी आरोपी बनाया गया है।