फूलों की होली: सुगंध और सौहार्द से महका रॉयल प्रेस क्लब का होली मिलन

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Mar, 2025 12:22 PM

holi of flowers was played at royal press club in bhopal

भोपाल में रॉयल प्रेस क्लब में खेली गई फूलों की होली

भोपाल। रंगों का त्योहार होली पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया। रॉयल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों, पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक प्रवक्ताओं ने फूलों की होली खेली, जिससे पूरा माहौल रंगीन और उल्लासपूर्ण हो गया।  

फूलों की होली से महका आयोजन स्थल 

भोपाल के 9 मसाला में आयोजित इस समारोह में इतनी अधिक फूलों की होली खेली गई कि मानो ज़मीन फूलों से ढक गई हो। चारों ओर उड़ते हुए फूलों की सुगंध और हर्षोल्लास से वातावरण जीवंत हो गया।  

मंच पर जुटे पत्रकार, अधिकारी और जनप्रतिनिधि
  
इस समारोह में भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, *रिटायर्ड डीजी शैलेश सिंह, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत चौहान, एडिशनल डायरेक्टर जनसंपर्क जीएस भादवा एडिशनल डायरेक्टर जनसंपर्क पंकज मित्तल भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी,अरुण कुमार सीनियर मैनेजर दूरसंचार विभाग भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव, सत्येंद्र जैन, राज लखन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पत्रकारों के साथ मिलकर होली की मस्ती का आनंद लिया।  

PunjabKesariसंगीत, उत्सव और भाईचारे का संदेश
  
वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह, संपादक हरिभूमि प्रमोद भारद्वाज ,स्वदेश ब्यूरो हेड विनोद दुबे, आर. पी. श्रीवास्तव, सक्सेना जी ए एन आई ब्यूरो हेड संदीप सिंह, इंडिया टीवी ब्यूरो हेड अनुराग अमिताभ, चैनल हेड स्वराज एक्सप्रेस एसपी त्रिपाठी ,एबीपी अंबुज पांडे, TV9 भारत वर्ष वीडियो हेड शुभम गुप्ता जनतंत्र है गौरव शर्मा इंस बीरो हेड दुर्गेश गुप्ता ,टीवी 24 ब्यूरो हेड अतुल पाठक ,पंजाब केसरी ब्यूरो हेड हेमंत, ईटीवी ब्यूरो हेड शेफाली पांडे ,पत्रकार दीप्ति चौरसिया सीनियर जनरल मैनेजर नवभारत प्रकाश व्यास एसोसिएट एडिटर स्वदेश न्यूज़ अरविंद चौहान सहित कई वरिष्ठ पत्रकार भी इस समारोह में शामिल हुए। सभी ने फूलों के साथ गाने-बजाने और नाच-गाने का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम ने पत्रकारिता जगत में आपसी एकता और सौहार्द का संदेश दिया।  

PunjabKesariअध्यक्ष पंकज भदौरिया का जन्मदिन भी मना

समारोह की शुरुआत रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया द्वारा दीप प्रज्वलन और केक काटने के साथ हुई, क्योंकि यह दिन उनके जन्मदिन का भी था। इस खास मौके पर जनसंपर्क विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जी. एस. वाधवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।

Related Story

    Trending Topics

    United States

    176/6

    20.0

    South Africa

    194/4

    20.0

    South Africa win by 18 runs

    RR 8.80
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!