Holi Special Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Edited By meena, Updated: 07 Mar, 2025 07:56 PM

holi special train good news for passengers

रेल प्रशासन द्वारा होली त्योहार के अवसर पर यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है...

भोपाल (इजहार हसन) : रेल प्रशासन द्वारा होली त्योहार के अवसर पर यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 07709/07710 चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07709 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 एवं 19 मार्च 2025 को चर्लपल्ली स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 06:05 बजे, पिपरिया 07:02 बजे, नरसिंहपुर 08:00 बजे, मदन महल 09:50 बजे, कटनी 11:20 बजे, मैहर 12:20 बजे, सतना 13:00 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए रात्रि 23:55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। (02 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07710 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 एवं 21 मार्च 2025 को दोपहर 15:15 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन सतना मध्य रात्रि 01:00 बजे, मैहर 01:35 बजे, कटनी 02:45 बजे, मदन महल भोर 04:15 बजे, नरसिंहपुर 05:20 बजे, पिपरिया 07:40 बजे, इटारसी 09:30 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए रात्रि 23:45 बजे चर्लपल्ली स्टेशन पहुंचेगी। (02 ट्रिप)

ठहराव:- काज़ीपेट जंक्शन, पेद्दापल्ली, रामगुंडम, मंचेरियल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया,  मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा।

कोच संरचना:- 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 9 शयनयान श्रेणी, 1 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कर। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन से प्राप्त कर सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!