Edited By meena, Updated: 15 Aug, 2023 09:57 AM
स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार 13 अगस्त से 15 अगस्त तीन दिवसीय हर घर तिरंगा अभियान चला रही है...
बुधनी(अमित शर्मा): स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार 13 अगस्त से 15 अगस्त तीन दिवसीय हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इस अभियान का एक ही मकसद है जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना। इसी के तहत बुधनी के भैरुंदा में प्रशासनिक, कर्मचारी/अधिकारी, राजनेता, शासकीय/अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा सीएम राइस स्कूल से प्रारंभ होकर शास्त्री स्कूल, मिलन गार्डन, इंदौर रोड, दुर्गा मंदिर चौराहा, बस स्टैंड, होते हुए कृषक संगोष्ठी भवन पहुंची, तिरंगा यात्रा में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था, डीजे पर राष्ट्रीय गीत ओर भारत माता के जयकारों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते, गर्व से चलते नजर आए।
वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने यात्रा के लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। तो वही भेरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि अमृत उत्सव के अंतर्गत लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना हो, इस उद्देश्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।