Edited By meena, Updated: 08 Oct, 2024 12:37 PM
बुधनी विधानसभा क्षेत्र से करीब 40 गांवों के सैकड़ों संख्या में लोग सोमवार को कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे और कांग्रेस का हाथ थामा लिया।
बुधनी (अमित शर्मा) : बुधनी विधानसभा क्षेत्र से करीब 40 गांवों के सैकड़ों संख्या में लोग सोमवार को कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे और कांग्रेस का हाथ थाम लिया।जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने कहा कि गौड़वाना गणतंत्र पार्टी से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे ओर कांग्रेस के हाथ थामा।
वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के द्वारा सभी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।