Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 05:36 PM
![husband divorces wife in indore](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_33_282760534ddfcllp-ll.jpg)
इंदौर में पति ने पत्नी को दिया तलाक
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को अनपढ़ और जाहिल बोलकर तीन तलाक दे दिया। आरोपी आदिल खिलजी ने अपनी पत्नी से कहा कि तू जाहिल और अनपढ़ है, मैं पढ़ा-लिखा हूं, मेरा जो मन चाहेगा वो करूंगा। इसके अलावा, आरोपी आदिल के माता-पिता भी पीड़िता को दहेज के लिए परेशान करते थे।
पीड़िता ने खजराना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पति आदिल, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति आदिल, उसकी सास और ससुर के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।