Edited By Devendra Singh, Updated: 14 Aug, 2022 02:50 PM

BJP कार्यकर्ता से बदसलूकी पर इमरती देवी (imarti devi) ने कहा कि "हमें पता नहीं किससे विवाद हुआ, अगर कोई एक SC महिला को गाली देगा तो, किसी का मुंह चलेगा तो उनके हाथ चलेंगे।
ग्वालियर (अंकुर जैन): सिंधिया समर्थक नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी (imarti devi) ने बदजुबानी पर अब सफाई दी है। BJP कार्यकर्ता से बदसलूकी पर इमरती देवी (imarti devi) ने कहा कि "हमें पता नहीं किससे विवाद हुआ, अगर कोई एक SC महिला को गाली देगा तो, किसी का मुंह चलेगा तो उनके हाथ चलेंगे। हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए मुझे टारगेट बना रहे थे। हमने अपने प्रत्याशी को 12 वोट से जीत दिलाई है"
cm शिवराज से करूंगी शिकायत
इमरती देवी (imarti devi) ने डबरा तहसीलदार दीपक शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार दीपक शुक्ला (tehsildar deepak shukla) हमारे प्रत्याशी को हराने की कोशिश का प्रयास कर रहे थे। पिछोर नगर परिषद (pichor nagar parishad) में हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए तहसीलदार दीपक शुक्ला बिना परमिशन के अंदर गए थे। तहसीलदार किसी के कहने पर हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए मतदान स्थल के अंदर गए थे। मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) से करूंगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया(jyotiraditya scindia) से करूंगी।
