Edited By meena, Updated: 07 Jun, 2023 12:18 PM

रायपुर और रायगढ़ में सिंघल इस्पात के कई ठिकानों पर आज आईटी की टीम ने दाबिश दी
रायगढ़ (अमित): रायपुर और रायगढ़ में सिंघल इस्पात के कई ठिकानों पर आज आईटी की टीम ने दाबिश दी। 20 से 25 लोगों की टीम पूंजीपथरा कालिन्दीकुंज इलाके में जांच के लिए पहुंची है। आईटी की दबिश से रायपुर और रायगढ़ में हड़कंप की स्थिति है। रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इनके ऑफिस और घर में छापे की कार्यवाही जारी है।
इनकम टैक्स की टीम इनके ऑफिस शंकर नगर में और घर खमारडीह पहुंची है। इसके साथ ही राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है।