Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2025 04:52 PM

इंदौर क्राइम ब्रांच ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले स्टोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर पुलिस ने लसूड़िया क्षेत्र के अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से बड़ी मात्रा मोबाइल, लैपटॉप एटीएम कार्ड चेक बुक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए है।
इंदौर क्राइम ब्रांच सूचना मिली थी कि लसूड़िया क्षेत्र में स्थित मंगलम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बड़े पैमाने पर एक फ्लैट में सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जब क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी तो वहां बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने सात सटोरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 52 मोबाइल, दो लैपटॉप, 35 एटीएम कार्ड, 44 चेक बुक, दो मॉडेम, 4 मोबाइल चार्जर, दो रजिस्टर जिसमें 25 करोड़ का हिसाब किताब बरामद किया है।

पकड़े गए 7 आरोपियों में रवि चौधरी निवासी उज्जैन, निलेश पाटीदार निवासी रतलाम, सचिन यादव निवासी उज्जैन, मोहित नागल निवासी उज्जैन, विशाल यादव निवासी रतलाम और साहिल खान को गिरफ्तार किया है।