Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2025 01:58 PM

इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है, मगर पुलिस भी इस तस्करी पर नकेल कसने में लगी हुई है...
जावद (सिराज खान) : इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है, मगर पुलिस भी इस तस्करी पर नकेल कसने में लगी हुई है। इसी कड़ी में नयागांव पुलिस चौकी ने 30 किलो अवैध डोडा चुरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी मंगल सिंह राठौर ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।
एस.आई मंगल सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर रेलवे फाटक निम्बाहेड़ा नीमच फोरलेन मार्ग पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक मारुती कंपनी की एस क्रास कार क्रमांक आर जे 14 क्यू सी. 8380 मे 2 काले रंग के कट्टों में भरा 30 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा को एन. डी. पी. एस. एक्ट के अज्ञापक प्रवाधानों का पालन करते हुए जप्त करके कार चालक राधेश्याम पिता लादू जाट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दूंगा का खेड़ा थाना बनेड़ा जिला भीलवाड़ा राजस्थान को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी ली गई तो उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कार में मिला जिसे तस्करी करके ले जाया जा रहा था। अब पुलिस आरोपी से डोडा चुरा कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था। उसकी पड़ताल में जुटी हुई है। पूरी कार्यवाही में नयागांव पुलिस चौकी स्टॉफ की सरहानीय कार्यवाही रही है।