Edited By meena, Updated: 14 Feb, 2025 04:26 PM
![kumbh mela special train will run between valsad and danapur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_26_2826095741-ll.jpg)
रेलवे ने वलसाड और दानापुर के बीच कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है...
भोपाल : रेलवे ने वलसाड और दानापुर के बीच कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमर) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ मेला विशेष ट्रेन (01-01 ट्रिप) चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09019 वलसाड-दानापुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन 23 फरवरी को वलसाड स्टेशन से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 22.55 बजे इटारसी होते हुए अगले दिन सुबह 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी और शाम 18.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09020 दानापुर-वलसाड कुंभ मेला विशेष ट्रेन 24 फरवरी को रात 23.30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी, रात 20.50 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, भेस्टन, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।