Edited By meena, Updated: 08 Nov, 2024 05:24 PM
इंदौर शहर के चंदन नगर पुलिस थाना क्षेत्र के धार रोड के सिंहासा में करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का एक मामला सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर के चंदन नगर पुलिस थाना क्षेत्र के धार रोड के सिंहासा में करोड़ों की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में फ़रियादी ज़मीन मालिक महिला की शिकायत पर धोड़ाधड़ी की FIR दर्ज कि गई है। इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि इसी इलाक़े की बांक पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुका आरोपी ख़लील मुल्तानी है ख़लील मुलतनी ने असद्दुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऐआईएमआईएम से यह चुनाव लड़ा था और उसकी जमानत भी जब्त हो गई थी।
इंदौर शहर में ज़मीनों की जादूगरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। उसी में से एक मामला यह सामने आया है जिसमें सिम्पी पति भूषण बहल निवासी नॉर्थ राजमोहल्ला की शिकायत पर ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले खलील उन्नबी के खिलाफ चंदन नगर थाने में धोखाधड़ी की धारा 420, कूट रचित दस्तावेज बनाने के मामले में धारा 467,486,471 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सिंहासा गांव धार रोड पर एक हेक्टेयर जमीन है। इस पर महिला और उसके परिवार का कब्जा है। तभी महिला को पता चला कि आरोपी खलील ने 16-12-2022 को फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर उसने जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर उससे 30 लाख रुपए ले लिए जबकि जमीन की कीमत लगभग 9.95 करोड है। जबकि महिला ने कभी जमीन उसे बेची ही नहीं। अनुबंध पर जो हस्ताक्षर हैं, वे भी महिला के नहीं हैं। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।