अंदरूनी खींचतान पर खंडेलवाल ने बंद कमरे में लगाई क्लास! फिर मंच पर एक साथ दिखे भाजपा के दो प्रतिद्वंद्वी

Edited By meena, Updated: 27 Nov, 2025 02:43 PM

minister govind singh rajput and former minister bhupendra singh unite

लंबे समय से चली आ रही अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को सागर में भाजपा नेताओं के रिश्तों की गर्माहट..

सागर : लंबे समय से चली आ रही अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को सागर में भाजपा नेताओं के रिश्तों की गर्माहट लौटती नजर आई। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के पहले सागर प्रवास ने पार्टी के दो चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी नेताओं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को एक मंच पर ला दिया।

दोनों नेता प्रदेशाध्यक्ष के साथ रथ पर साथ दिखाई दिए। इसके बाद हुए बैठकों के सिलसिले ने रिश्तों की गांठ और ढीली की। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर भूपेंद्र सिंह पहुंचे, जबकि बाद में खंडेलवाल के साथ गोविंद सिंह भी भूपेंद्र सिंह के घर पहुंचे। जानकारों के मुताबिक इस ‘मेल-मिलाप’ की पटकथा मंगलवार रात ही तैयार हो गई थी, जब प्रदेश नेतृत्व ने दोनों नेताओं से लगातार संपर्क बनाए रखा था।

"कल से दिखेगा बदलाव" खंडेलवाल

मीडिया से बात करते हुए प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने अपने सागर प्रवास को महत्वपूर्ण बताया। गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा “पार्टी में सब ठीक है, कोई गुटबाजी नहीं है। कल आप खुद नेताओं से बात करना, फिर मुझसे बात करना।” उनके इस बयान ने सन्देश दिया कि संगठन अब आंतरिक मतभेदों को खत्म करने के लिए सक्रिय मोड में है।

बंद कमरे में नेताओं को नसीहत

भाजपा कार्यालय में सांसदों, विधायकों और जिला संगठन पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने साफ संदेश दिया कि गुटबाजी छोड़ आपसी मतभेद मिटाएं, संगठन सर्वोपरि है। पार्टी में ऐसा कोई संदेश नहीं जाना चाहिए कि भाजपा अंदरूनी खींचतान से गुजर रही है। उन्होंने सख्त लेकिन संयमित लहजे में कहा कि भाजपा की असली ताकत संगठन और उसकी एकजुटता है, जिसे किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!