Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2025 06:29 PM
इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ की बैठक
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सिटी बस कार्यालय में नगरीय एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में शहर के लगभग 3 हजार करोड़ के विकास कार्यों को लेकर चर्चा के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगर निगम जिला प्रशासन समेत शहर के सभी जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 500 करोड़ के सड़क निर्माण के टेंडर पास हो चुके हैं और लगभग 500 करोड़ के टेंडर और आने वाले समय में पास कर लिए जाएंगे।
इसी प्रकार लगभग एक हजार करोड़ के सड़क कार्यों के लेकर टेंडर स्वीकृत किए जाएंगे। वहीं नमामि गंगे योजना और अमृत योजना के तहत एक हजार करोड़ के ड्रेनेज और पानी को लेकर भी विकास कार्यों को लेकर टेंडर स्वीकृत किए जाएंगे। इन सभी विकास कार्यों को लेकर शहर के जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी।