सच सामने आते ही मंत्री जी ने हड़का दिए BEO, लगाई ऐसी फटकार कि BP बढ़ा और बेहोश होकर नीचे गिरे

Edited By Desh sharma, Updated: 12 Dec, 2025 05:29 PM

minister reprimands beo in bilaspur

बिलासपुर में मंत्री की फटकार सुनते ही अफसर को इतना सदमा लगा कि वो बेहोश हो गए । इस घटना क्रम के होते ही हलचल मच गई। दरअसल छतीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में उस समय हडक़ंप मच गया,

(बिलासपुर): बिलासपुर में मंत्री की फटकार सुनते ही अफसर को इतना सदमा लगा कि वो बेहोश हो गए । इस घटना क्रम के होते ही हलचल मच गई। दरअसल छतीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में उस समय हडक़ंप मच गया, जब मंत्री गजेंद्र यादव के सख्त तेवर देखते ही कोटा ब्लॉक के बीईओ नरेंद्र मिश्रा बेहोश होकर नीचे गिर गए और वहां पर हड़कप मच गया।

अटैचमेंट को लेकर भड़के मंत्री गजेंद्र

दरअसल ये सारा वाक्या उस वक्त पेश आया जब बैठक  में मंत्री गजेंद्र मिश्रा को ये पता चलता है कि  शासन द्वारा अटैचमेंट पर रोक के बावजूद कोटा ब्लॉक में आधा दर्जन शिक्षक नियम विरुद्ध अटैचमेंट किए गए हैं। इस पर मंत्री गजेंद्र खासे नाराज हो गए । वैसे शुरुआत में बीईओ ने एक ही अटैचमेंट की बात मानी, लेकिन बाद में जब अटैचमेंच की संख्या छह तक जा पहुची तो BEO भी नर्वस हो गए।

इस बीच मंत्री ने डीपीआई ने निलंबन की बात कही और आगे की कार्रवाई जारी रखी, लेकिन तब हड़कंप मच गया जब बीईओ अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े,किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर क्या हो गया। BEO के बेहोश होते ही आईएएस प्रियंका शुक्ला ने फौरन डॉक्टर बुलाया और नरेंद्र मिश्रा को अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी ये सामने आ रही है कि  समीक्षा बैठक में मंत्री की कड़ी फटकार के बाद बीईओ का अचानक BP बढ़ गया और वे कुर्सी से एकदम से नीचे गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अचानक हुई इस घटना के बाद बैठक को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा लेकिन बाद में स्थिति ठीक होने पर समीक्षा बैठक फिर से शुरू की गई। वहीं इस घटना के बाद ये मामला चर्चा में रहा..

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!