Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2022 12:06 PM

बैतूल में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान चौथे दिन गुरुवार को पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभर आई है। इस आकृति को देखकर शिवभक्त भक्ति में झूम उठे और भजन कीर्तन के
बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान चौथे दिन गुरुवार को पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभर आई है। इस आकृति को देखकर शिवभक्त भक्ति में झूम उठे और भजन कीर्तन के साथ शिवभक्त झूमते नजर आए। कई शिव भक्तों ने इस शिवलिंग आकृति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है, जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो गया।
दरअसल गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर दो वीडियो आए जिसमें एक वीडियो में टैंट की सीलिंग पर शिवलिंग की आकृति नजर आ रही है। वही दूसरे वीडियो में पंडाल में रुके शिवभक्त भजन कीर्तन करते हुए झूमते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में ही शिव महापुराण कथा के दौरान श्रोताओं को यह आकृति दिखी थी। आकृति यजमानों के बैठने लिए बनाई गई डी के ठीक ऊपर है।

भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है कि वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं। जानकार बताते हैं कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति मान रहे और उसके साक्षात भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे है।