युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का उपक्रम है धार्मिक आयोजन: काश्यप

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 May, 2023 01:43 PM

mla kashyap took a meeting regarding the organization of shrimad bhagwat katha

रतलाम में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सामाजिक संस्थाओं की बैठक हुई। बैठक में 29 मई से 4 जून तक बरबड स्थित विधायक सभागृह में कथा कराई ज रही है। इस मौके पर विधायक ने सभी से कथा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए नियंत्रण दिया है।

रतलाम (समीर खान): चेतन्य काश्यप फाउंडेशन (chetanya kasyap foundation) के तत्त्वावधान में 29 मई से 4 जून तक होने वाली महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती (Swami Chidambaranand Saraswati) की श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। कथा में सभी समाज और धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप (MLA Chetan Kashyap) की उपस्थिति में धार्मिक ट्रस्ट एवं संस्थाओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें आयोजन के संबंध में जिम्मेदारियां तय की गई।

विधायक ने कथा से जुड़ने के लिए  सभी से अपील की 

पुरूषोत्तम मास सावन में होने पर बारिश की अनिश्चितता के कारण कथा पहले आयोजित की जा रही है। विधायक काश्यप ने सभी धर्ममयी अनुरागी संस्थाओं के साथ विभिन्न समाज से जुडे परिवारों को कथा के माध्यम से धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है। कथा प्रतिदिन साम 4 बजे से शुरू होगी। पहले दिन कथा से पहले अलकापुरी चौराहा से दोपहर 3 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में शहर की धर्म प्रेमी जनता के साथ माताएं एवं बहनें शामिल होगी। कलश यात्रा के अलकापुरी चौराहा से विधायक सभागृह पहुंचने के बाद यहां पूजा-अर्चना के साथ कथा की शुरूआत होगी।PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!