Edited By meena, Updated: 20 Sep, 2023 03:01 PM

इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं और जनआक्रोश यात्रा पर भी निशाना साधा...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं और जनआक्रोश यात्रा पर भी निशाना साधा, जहां पर उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को एक दूसरे का भरोसा न होने का बात कही।
दरअसल, भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा के विरोध में कांग्रेस के द्वारा लगातार कभी पोस्टर चस्पा किए जा रहे है, तो कभी जनआक्रोश यात्रा निकालने की बात कही जा रही है, वही कांग्रेस की इसी कवायदों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने आज मीडिया से चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं है और कांग्रेस के गुब्बारे की हवा में निकल चुकी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों ही वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है, और कांग्रेस के द्वारा कहा जा रहा था कि जून माह में कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन कांग्रेस में इतना भय व्याप्त है कि उनके द्वारा अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है। साथ ही जनता समझ चुकी है। इसलिए जनआशीर्वाद यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।