स्वाइन फ्लू की चपेट में MP, शिवराज ने पत्र लिखकर मांगा CM कमलनाथ से जवाब

Edited By suman, Updated: 01 Apr, 2019 09:50 AM

mp shivraj writes to cm kamal nath against swine flu

एमपी में स्वाइन फ्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे लगातार हो रही मौतों पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने चिंता जाहिर की है और सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन...

भोपाल: एमपी में स्वाइन फ्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे लगातार हो रही मौतों पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने चिंता जाहिर की है और सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री से जरूरी कदम उठाने की मांग की है।


PunjabKesari


ये लिखा है पत्र में
इस पत्र में शिवराज ने लिखा है कि 'भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है। इस वर्ष प्रदेश में अब तक 521 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाए गए जिसमें से 94 लोगों की मृत्यु के मामले प्रकाश में आए है'। शिवराज ने आगे कमलनाथ सरकार पर स्वाइन फ्लू के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लिखा कि 'स्वाइन फ्लू मौसम के परिवर्तन के कारण लगभग हर साल फैलता है। सरकार की जवाबदारी होती है कि नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठा लिए जाएं। परंतु विगत तीन महीनों में स्थिति का भयावह हो जाना ही इस बात की पुष्टि करता है कि आपकी सरकार ने स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम गंभीरता से नहीं उठाए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!