Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Sep, 2024 08:58 PM
ग्वालियर जिले में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को एक महिला को उसके भतीजों ने गोली मार दी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को एक महिला को उसके भतीजों ने गोली मार दी, आपको बता दें की बाइक पर सवार होकर आए भतीजों ने फायरिंग कर दी महिला मंदिर गई थी गोली लगने से महिला घायल हो गई है। घटना झांसी रोड़ क्षेत्र की है, घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन महिला को उससे पहले ही परिजन अस्पताल ले गए थे। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
महिला का नाम गिरिजा देवी है बताया जा रहा है की जमीन को लेकर उनका विवाद जेठ से चल रहा है कई बार उनके बीच विवाद भी हो चुका है। बुधवार को गिरजा मंदिर जा रही थी वहां पर जेठ के बेटे सोनू और मोनू आ गए और गाली देने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो भतीजे सबक सिखाने की धमकी देकर चले गए, गिरिजा मंदिर चली गई मंदिर से महिला वापस आई तो सोनू और मोनू दोबारा आ गए और उन्होंने कट्टा निकालकर महिला पर फायर कर दिया, दो बार राउंड मिस हुआ लेकिन तीसरी गोली महिला के माथे में लग गई है।