Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Aug, 2024 11:21 AM
छतरपुर जिले में आने वाले सद्दूपुरा गांव में एक व्यक्ति को करंट लग गया
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आने वाले सद्दूपुरा गांव में एक व्यक्ति को करंट लग गया आपको बता दें की घटना बमीठा थाना क्षेत्र की है, करंट लगने से 40 साल के लखन की दर्दनाक मौत हो गई है। लखन बेनीगंज बांध में पौधों की रखवाली करता था मंगलवार को जब पत्नी अर्चना खाना लेकर पहुंची तो खाना खाने से पहले लखन पानी लेने रामचरण पटेल के आश्रम चला गया यहां पर लखन पानी भर रहा था जैसे ही वह उठा ऊपर से निकल रहे बिजली के तार से टकरा गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
जब उसकी पत्नी लखन को देखने पहुंची तो पति मृत मिला महिला की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे और तत्काल इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेज दिया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।