Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2024 06:38 PM
लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने जबलपुर छावनी में जम्मू और कश्मीर राईफल्स रेजिमेंटल के अंतर्गत...
जबलपुर (विवेक तिवारी) : लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने जबलपुर छावनी में जम्मू और कश्मीर राईफल्स रेजिमेंटल के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 का दौरा किया। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में माननीय जनरल अफसर कमांडिंग का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर राकेश शर्मा, कमांडेंट जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लेफ्टिनेंट कर्नल अनिरुद्ध आनंद, शिक्षा अधिकारी जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर तथा प्रधानाचार्या शीला पाण्डेय द्वारा 'पर्यावरण बचाओ' परंपरा का निर्वहन करते हुए पौधा भेंट करके किया गया। तदोपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय संबंधी क्रियाकलापों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
माननीय जनरल अफसर कमांडिंग द्वारा विद्यालय के सीनियर विंग का जायजा लेते हुए अटल प्रयोगशाला, विद्यालय पुस्तकालय तथा कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् प्रायमरी विंग में विज्ञान प्रयोगशाला तथा कला एवं शिल्प कक्ष का भी मुआइना किया गया। संपूर्ण निरीक्षण के दौरान निरीक्षण समूह में चैयरमेन, एजुकेशन ऑफिसर, प्रधानाचार्या सहित विद्यालय के सीनियर विंग की सह-समन्वयक शैरी पिल्लई तथा प्राइमरी विंग से सह-समन्वयक मंजरी शर्मा शामिल रहे।
इस दौरे का उद्देश्य विद्यालय की गतिविधियों तथा संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त कर विद्यालय के उत्थान के लिए मार्गदर्शन करना था तथा इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने विद्यालय के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सभी सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। विद्यालय की प्राचार्या शीला पाण्डेय के निर्देशन तथा विद्यालय परिवार के सभी कर्मियों के सहयोग से यह दौरा कार्यकम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।