लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत ने जबलपुर छावनी के आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 का किया दौरा

Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2024 06:38 PM

p s shekhawat visited jabalpur army public school

लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने जबलपुर छावनी में जम्मू और कश्मीर राईफल्स रेजिमेंटल के अंतर्गत...

जबलपुर (विवेक तिवारी) : लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने जबलपुर छावनी में जम्मू और कश्मीर राईफल्स रेजिमेंटल के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 का दौरा किया। सर्वप्रथम वि‌द्यालय परिसर में माननीय जनरल अफसर कमांडिंग का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर राकेश शर्मा, कमांडेंट जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लेफ्टिनेंट कर्नल अनिरुद्ध आनंद, शिक्षा अधिकारी जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर तथा प्रधानाचार्या शीला पाण्डेय द्वारा 'पर्यावरण बचाओ' परंपरा का निर्वहन करते हुए पौधा भेंट करके किया गया। तदोपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय संबंधी क्रियाकलापों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।

PunjabKesari

माननीय जनरल अफसर कमांडिंग द्वारा विद्यालय के सीनियर विंग का जायजा लेते हुए अटल प्रयोगशाला, विद्यालय पुस्तकालय तथा कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् प्रायमरी विंग में विज्ञान प्रयोगशाला तथा कला एवं शिल्प कक्ष का भी मुआइना किया गया। संपूर्ण निरीक्षण के दौरान निरीक्षण समूह में चैयरमेन, एजुकेशन ऑफिसर, प्रधानाचार्या सहित विद्यालय के सीनियर विंग की सह-समन्वयक शैरी पिल्लई तथा प्राइमरी विंग से सह-समन्वयक मंजरी शर्मा शामिल रहे।

PunjabKesari

इस दौरे का उ‌द्देश्य विद्यालय की गतिविधियों तथा संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त कर विद्यालय के उत्थान के लिए मार्गदर्शन करना था तथा इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने विद्यालय के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सभी सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। विद्यालय की प्राचार्या शीला पाण्डेय के निर्देशन तथा विद्यालय परिवार के सभी कर्मियों के सहयोग से यह दौरा कार्यकम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!