Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Mar, 2025 04:27 PM

डबरा में बिजली कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में करहिया थाना क्षेत्र के ईटमा गांव में शनिवार को बिजली बिल बकाया रहने पर कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इस दौरान हुए विवाद में कुछ महिलाओं ने भी बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
बिजली विभाग की टीम शनिवार को गांव में उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने पहुंची थी, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया था। जैसे ही कर्मचारी कार्रवाई करने लगे, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण बिजली कर्मचारियों से बहसबाजी करते और फिर मारपीट पर उतरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ महिलाओं को भी झगड़े के बीच हस्तक्षेप करते देखा जा सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही करहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।