डबरा के करहिया क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट, बिल नहीं भरने पर पहुंचे थे कनेक्शन काटने

Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Mar, 2025 04:27 PM

people beat up electricity employees in dabra

डबरा में बिजली कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में करहिया थाना क्षेत्र के ईटमा गांव में शनिवार को बिजली बिल बकाया रहने पर कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इस दौरान हुए विवाद में कुछ महिलाओं ने भी बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?

बिजली विभाग की टीम शनिवार को गांव में उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने पहुंची थी, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया था। जैसे ही कर्मचारी कार्रवाई करने लगे, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

PunjabKesariवीडियो हुआ वायरल

घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण बिजली कर्मचारियों से बहसबाजी करते और फिर मारपीट पर उतरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ महिलाओं को भी झगड़े के बीच हस्तक्षेप करते देखा जा सकता है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही करहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!