Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Aug, 2024 07:59 PM
गुना के म्याना क्षेत्र में सियार के आतंक से दर्जनों गांव भयभीत हो गए हैं।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना के म्याना क्षेत्र में सियार के आतंक से दर्जनों गांव भयभीत हो गए हैं। जंगल की सीमा लांघकर रिहायशी इलाके में देखा जा रहा सियार अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है। जिनमें बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं। वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बावजूद सियार अब तक उनकी पकड़ से बाहर बना हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रिहायशी क्षेत्रों में घूम रहा सियार म्याना क्षेत्र के ग्राम चक्क, लहरघाट, रीछई, म्याना, सेनबाग, कटा मोहल्ला आदि क्षेत्रों में देखा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जंगली जानवर सियार की दिमागी हालत सही नहीं लगती है।
इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि क्षेत्र में घूम रहा सियार इंसानों को देखते ही हमला कर रहा है। जबकि आमतौर पर सियार या उससे मिलते-जुलते जानवर लोगों को देखकर भागने का प्रयास करते हैं। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को भी दी गई। जिसके बाद डिप्टी रेंजर बहादुर सिंह सूर्यवंशी और उनके अमले ने म्याना कस्बे के साथ-साथ आसपास के गांवों में लम्बा सर्च अभियान चलाया, लेकिन विभाग अब तक सियार को तलाश नहीं कर सका है।
आलम यह है कि दहशत की वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।जबकि अधिकांश बच्चों के माता-पिता सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल छोड़ने और बच्चों को वापस लेने के लिए स्वयं ही जा रहे हैं। उन्हें आशंका है कि कहीं सियार मासूम बच्चों पर भी हमला न बोल दे। उधर म्याना के मेडिकल ऑफिसर प्रशांत दीक्षित ने बताया कि अब तक 9 लोगों पर सियार ने हमला किया है, इनमें से ज्यादातर घायलों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं।