Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2025 08:51 PM
छतरपुर जिले में पानी के लिए खूनी विवाद का मामला सामने आया है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में पानी के लिए खूनी विवाद का मामला सामने आया है। जहां पीने के लिए कुएं से पानी भरने पर विवाद हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पानी न भरने की हिदायत दी और नहीं मानी तो कुएं पर ही कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग (महिला-पुरुष) घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह है पूरा मामला
ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढिलापुर में बुधवार को एक युवक ने पानी भरने के लिए जैसे ही मोटर पंप चलाया वैसे ही परिवार के कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरु कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ढिलापुर निवासी देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7 बजे उसके पिता प्रकाश कुशवाहा ने पानी भरने के लिए कुंए की मोटर चालू की तो उसके चचेरे भाई बबलू कुशवाहा ने विवाद करते हुए गाली-गलौज और मारपीट शुरु कर दी। प्रकाश को बचाने के लिए जब देवेंद्र और बृजकुंवर कुशवाहा मौके पर पहुंची तो बबलू के परिवार के नंदू, पवन, राजेंद्र, लच्छीबाई, अंजली और चिनगुटिया ने तीनों के साथ लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट की, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को थाने लेकर आई, जहां उनकी शिकायत लेने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।