Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Apr, 2025 03:11 PM

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की हुई मौत
भोपाल। (इजहार खान): कोहेफ़िज़ा के किराना और स्टेशनरी व्यवसायी आशु जैन का इलाज क दौरान निधन हो गया है। आपको बता दें कि 30 वर्षीय आशु जैन का 2 अप्रैल की रात को कोहेफ़िज़ा हॉस्पिटल के सामने एक्सीडेंट हुआ था। अपने वर्कर को ईदगाह छोड़कर कोहेफ़िज़ा आने के दौरान कोहेफ़िज़ा हॉस्पिटल के सामने आशु की स्कूटी से एक्टिवा सवार टकरा गए थे।
तीन दिन से आशु का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार की देर रात आशु का निधन हो गया, इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे कोहेफ़िज़ा के रहवासियों में शौक़ की लहर है। कोहेफ़िज़ा के रहवासियों के आशु अत्यधिक प्रिय थे।
आशु हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे। उनके घायल होने पर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आशु के ठीक होने की दुआएँ की वहीं निधन के बाद बड़ी संख्या में आशु के अंतिम संस्कार में भी लोग शामिल हुए।