नए साल के जश्न में भूलकर भी न करना ये गलतियां... ड्रोन और कैमरों से नजर रखेगी पुलिस

Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2024 07:08 PM

police will keep an eye on drunkards and hooligans during new year celebrations

मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 दिसंबर की रात के लिए हुड़दंग करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और विवाद करने वाले बदमाशों के निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 दिसंबर की रात के लिए हुड़दंग करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और विवाद करने वाले बदमाशों के निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। हुड़दंगियों पर खास करके विजय नगर क्षेत्र में ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। साथ ही हर चौराहे पर सख्त चैकिंग की जाएगी।

बता दें 31 दिसंबर की रात पूरा शहर के नए साल के आगमन के लिए जश्न में डूबा हुआ होगा। इसी के साथ ही कई हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्व भी सक्रिय होंगे। इसके साथ ही कई लोग शराब पीकर वाहन भी चलाएंगी कोई हादसा या दुर्घटना न हो इन सबसे निपटने के लिए इंदौर पुलिस बॉडी वॉर्म कैमरे, ड्रोन कैमरे व खुफिया तंत्र से और ट्रैकिंग और पैट्रोलिंग के माध्यम से हर तरफ नजर रखेगी।

PunjabKesari

इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने सबसे निपटने के लिए बेहतर तैयारियों की भी पैट्रोलिंग चैकिंग और इसके साथ ही बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी लगातार की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अनुरोध भी किया है कि नए साल पर शांतिपूर्वक तरीक़े से सेलिब्रेट करें। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे आपकी सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को ख़तरा हो। पुलिस इन सब मामलों में सख़्ती से कार्रवाई करेगी। इंदौर शहर में काफ़ी बल लगाया गया है जिससे पूरा शहर और आउटर एरिया कवर होंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!