मर गई मानवता,”धरती के भगवान” की नहीं जागी संवेदना,लोगों ने भी देखा तमाशा, अस्पताल परिसर में तड़पती रही गर्भवती

Edited By Desh sharma, Updated: 18 Nov, 2025 06:13 PM

pregnant woman gave birth newborn baby in the open in the hospital premises

छतरपुर से मानव संवेदना को तार-तार करने वाला एक शर्मनाक वाक्या सामने आया है। गर्भवती महिला के साथ ऐसा व्यवहार सामने आया है जो सभ्य समाज से स्वीकार नहीं किया जा सकता। दरअसल एक प्रसूता ने नवजात बच्चे को अस्पताल परिसर में ही खुले में जन्म दे दिया।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर से मानव संवेदना को तार-तार करने वाला एक शर्मनाक वाक्या सामने आया है। गर्भवती महिला के साथ ऐसा व्यवहार सामने आया है जो सभ्य समाज से स्वीकार नहीं किया जा सकता। दरअसल एक प्रसूता ने नवजात बच्चे को अस्पताल परिसर में ही खुले में जन्म दे दिया। प्रसव होने का नजारा लोग बेशर्मी से देखते रहे लेकिन मदद के लिए किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया।

PunjabKesari

फिर कुछ महिलाओं ने समय और  स्थिति की नजाकत को समझते हुए साड़ी का पर्दा करके महिला का प्रसव कराया और खुले आकाश के नीचे ही बच्चे का जन्म हुआ । इस वाक्या के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गम्भीर सवाल खड़े हो रहे हैं । आखिर  अस्पताल परिसर में प्रसव होने के बाद भी समय पर स्टाफ क्यों नहीं पहुचा। आखिर एक गर्भवती मां और उसके नवजात बच्चे के लिए भी अस्पताल स्टाफ की संवेदनाएं नहीं जागीं। सवाल तो कई हैं लेकिन जवाब एक भी नहीं है

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!