Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Feb, 2025 03:12 PM

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी पूरी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी अपने अंतिम दौर में है, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। मुख्य डोम बनकर तैयार है वहीं अलग-अलग जगह पर उद्योगपति बैठकर आपस में चर्चा करेंगे जिनके लिए एयर कंडीशन डोम तैयार किए गए हैं, इसके साथ पूरे मानव संग्रहालय को सजाया और संवारा गया है।
इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पहली बार 15 देश के 500 प्रवासी भारतीय शामिल होंगे, इनमें यूके दुबई हॉन्ग कोंग जापान और सिंगापुर से बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल रहेगा। समिट डेढ़ घंटे चलेगी इसके बाद विदेशी मेहमानों को भोपाल के आसपास के पर्यटन स्थल घुमाए जाएंगे, समिट का मकसद विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़ने का है। 24 और 25 को होने वाली इस समिट में 7 डिपार्टमेंटल समिट होंगी।