Edited By meena, Updated: 18 Oct, 2024 04:15 PM
छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में पुलिस ने करीब 8 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है...
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में पुलिस ने करीब 8 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। इसके साथ ही सोने की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के पास रखे बैग में करीबन 8 करोड़ का सोना बरामद किया गया। पुलिस तीनों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है। जिस इलाके में रायपुर का अंतर राजकीय बस स्टैंड है।
वह इलाका रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आता है। जहां उप चुनाव होना है और रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल आचार संहिता लगी हुई है। उसी के मद्देनजर पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान कर रही थी जिस दौरान यह करोड़ों का सोना पकड़ाया।