Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2025 12:01 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑडर्नेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के साथ हुए...
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑडर्नेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के साथ हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। डॉ यादव ने कल देर रात सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ऑडर्नेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंडक्टर सहित एक यात्री के असामयिक मृत्यु एवं 13 यात्रियों के घायल होने का समाचार पीड़ादायक है।
दोनों मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए एवं सभी घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। ये हादसा कल शाम को हुआ, जिसमें पथराटी से इटारसी जा रही यात्री बस पलट गई। हादसे में कंडक्टर और एक महिला यात्री की मृत्यु हो गई।