पांढुर्णा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नाम ने सबको चौकाया... वैशाली महाले के समर्थकों ने जताई नाराजगी

Edited By meena, Updated: 17 Jan, 2025 06:02 PM

sandeep mohod becomes pandhurna bjp district president

पांढुर्णआ जिले का भाजपा जिला अध्यक्ष बनने का इंतजार आखिर गुरुवार रात को समाप्त हुआ...

पांढुर्णा (पंकज मदान) : पांढुर्णआ जिले का भाजपा जिला अध्यक्ष बनने का इंतजार आखिर गुरुवार रात को समाप्त हुआ, भोपाल से जारी हुए जिला अध्यक्ष के नाम में पांढुर्णा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए संदीप मोहोड पर हाईकमान की मोहर लग गई। संदीप मोहोड सौसर के कद्दावर नेता है, पिछले कई दिनों से जिलाध्यक्ष की दौड़ में काफी नाम चर्चा में थे, आखिर गुरुवार को सभी भाजपा नेता संदीप मोहोड का नाम आते ही खुश दिखाई दिए, भाजपा कार्यकर्ता द्वारा शहर में जगह जगह पटाखें जलाए गए एवं मिठाई बांटी गई, अब देखना यह है कि संदीप मोहोड पांढुर्णा के विकास कार्य को आगे कैसे बढ़ाएंगे, पांढुर्णा की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संदीप मोहोड से काफी उम्मीद है।

PunjabKesari

वही दूसरी और पूरे शहर में यह चर्चा का माहौल है कि पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट वैशाली महाले को अचानक प्रदेश नेतृत्व ने महज 12 माह के कार्यकाल में क्यों हटा दिया, जबकि वैशाली महाले के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव भाजपा ने लड़ा था जिसमें भाजपा को पांढुर्णा जिले से भारी लीड मिली थी। वही दूसरी और पांढुर्णा जिला बने 15 माह का वक्त हो गया है मगर पांढुर्णा में विकास की रफ्तार बहुत धीमी है। संदीप मोहोड ने बताया कि वो पांढुर्णा जिले को विकास की गति देंगे सारे आवश्यक कार्यालय व इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा। जल्द से जल्द पांढुर्ना के विकास के लिए काम को आगे बढ़ाया जाएगा। वही संदीप मोहोड का नाम जिला अध्यक्ष के लिए घोषित होने के बाद वैशाली महाले के समर्थक काफी निराश दिखाई दिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!