Edited By meena, Updated: 19 May, 2025 05:43 PM

कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और लक्ष्मण सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है...
भोपाल (इजहार हसन) : कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और लक्ष्मण सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। यह मामला 28 साल बाद फिर टीटी नगर थाने पहुंचा है। दिवंगत सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। अनुराग मिश्रा ने दिग्विजय सिंह और लक्ष्मण सिंह पर बहन की हत्या के आरोप लगाए और अनेक अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
बता दें कि टीटी नगर स्थित घर में सरला मिश्रा की जलने से मौत हुई थी। पुलिस ने मामले में खात्मा रिपोर्ट पेश की थी। मामला कोर्ट में था जिसमें कोर्ट ने पुलिस को दोबारा जांच के आदेश दिए हैं।