Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Aug, 2025 06:53 PM

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सीहोर स्थित मकान रविवार को अचानक ढह गया। यह मकान लंबे समय से जर्जर हालत में था और खाली पड़ा हुआ था। गनीमत रही कि इमारत में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, सीहोर...
सीहोर: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सीहोर स्थित मकान रविवार को अचानक ढह गया। यह मकान लंबे समय से जर्जर हालत में था और खाली पड़ा हुआ था। गनीमत रही कि इमारत में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, सीहोर के नमक चौराहा इलाके में पंडित प्रदीप मिश्रा का यह पुराना मकान स्थित है। रविवार को इसका एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा और पूरी तरह जमींदोज हो गया।
इसे भी पढ़ें- MP CM मोहन बोले- 'राहुल गांधी को नाना-नानी के पास चले जाना चाहिए, उनको इस जगत में रहने का अधिकार नहीं'
पहले ही खाली कराया गया था मकान
सीहोर कलेक्टर बालगुरु ने बारिश के पहले जिले में जर्जर भवनों की पहचान कर उनके मालिकों को नोटिस देने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में नगर पालिका ने प्रदीप मिश्रा के मकान को भी असुरक्षित घोषित कर दिया था। अतिक्रमण प्रभारी तिलक खाती ने बताया कि मकान को नोटिस देकर पहले ही खाली करा लिया गया था।
मूलत: सीहोर के निवासी हैं प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मूल रूप से सीहोर के ही रहने वाले हैं। शहर के नमक चौराहा क्षेत्र में उनका यह पैतृक मकान था, जो लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था। रविवार को यह जर्जर इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल जरूर बना, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।