Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2025 07:08 PM
सौरभ शर्मा ने सरकार से मांगी सुरक्षा
भोपाल। RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सौरभ ने सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। वहीं इस मामले पर वकील का कहना है कि सौरभ शर्मा को सुरक्षा मिलेगी तो जल्द वापिस आ जाएगा।
वकील सूर्यकांत भुजाड़े के मुताबिक सौरभ ने लिखा है कि उसे,उसकी पत्नी, मां और बच्चो को सुरक्षा की गारंटी मिले तो जांच एजेंसियों के सामने आकर हर जांच का बड़ा खुलासा करेगा।बताया जा रहा है कि इस मामलें में ब्यूरोक्रेट्स और कई बड़े लोगों के नाम सामने आएंगे। सरकार जान की सुरक्षा की गारंटी दे तो सौरभ सामने आने को तैयार है। सौरभ सामने आकर इस मामले में कई खुलासे करेगा।
वकील ने बताया कि “लोकायुक्त प्रेस कांफ्रेंस करे कि उससे सौरभ को जान का खतरा नहीं, बल्कि वो सुरक्षा देने को तैयार है। जांच एजेंसियां सौरभ को इस पूरे मामले में आरोपी मान रही हैं, जबकि इसमें दूसरे लोग जिम्मेदार हैं। जो पैसा पकड़ा गया है उस में सौरभ का कोई हाथ नहीं है। पकड़ा गया सोना ब्यूरोकेट्स और राजनेताओं का है।