Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2025 11:45 AM
रायसेन पुलिस ने चोरी के मामले में किया खुलासा
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना कोतवाली रायसेन पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए निर्माणाधीन स्कूल से चोरी हुए लाखों रुपये के सामान का खुलासा कर दिया है। कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया ने बताया कि फरियादी मोहम्मद जुबेर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा....
जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों—गोलू कुशवाह, विनोद लोधी, और गब्बर उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया गया।
जानिए क्या बरामद हुआ....?
कोतवाली पुलिस ने 3 क्विंटल सरिया, 20 सीमेंट की बोरियां, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मोटरसाइकिल बरामद की। चोरी का माल खरीदने वाले गब्बर को भी गिरफ्तार किया गया।
आगे की कार्रवाई....
आरोपियों ने रायसेन और सांची क्षेत्र में अन्य चोरियों की वारदातें कबूल की है। उनसे आगे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। टीम का सराहनीय योगदान....चोरी पकड़ने की इस सफलता में थाना प्रभारी संदीप चौरसिया और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। मामले की जांच में संजीव, शशांक, और रीतेश जैसे पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।रायसेन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।