अस्पताल में 23.70 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, कर्मचारी ही निकला चोर, कोटा से गिरफ्तार

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2025 05:55 PM

theft revealed in hospital in dewas

देवास में अस्पताल में हुई चोरी का खुलासा

देवास। इंसान के मन में जब लालच आता है,तो कैसे वो अपनी उसी संस्था में चोरी कर लेता है,जिसने उसे रोजगार दिया। मामला देवास के अमलतास अस्पताल से जुड़ा है,जहाँ अचानक लाखों रुपये की चोरी से हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र पुलिस को दी गई,जिसके की बाद पुलिस चोर की तलाश के जुट गई। दरअसल देवास शहर के बाँगर में स्थित अमलतास हॉस्पिटल में लाखों की चोरी हो गई चौंकाने वाली बात यह रही,कि अस्पताल के वार्ड बॉय ने ही 23 लाख 70 हजार रूपए की चोरी कर वारदात को अंजाम दे दिया। वार्ड बॉय ने अकाउंट ऑफिस का ताला तोड़कर आलमारी में रखे ये रपए चुराए और फरार हो गया। आरोपी उज्जैन से होते हुए राजस्थान भाग गया।

PunjabKesari शिकायत दर्ज होने के मात्र 8 घण्टे के भीतर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को कोटा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। मौके से आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रूपए पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैंक नोट प्रेस थाना अंतर्गत अमलतास अस्पताल में अकाउंट ऑफेस मे चोरी हुई थी ।

PunjabKesari पुलिस टीम ने आसपास और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला,जिस में अस्पताल का ही वार्ड बॉय आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल संदिग्ध रूप से नजर आया। पुलिस पड़ताल में पता चला,कि आरोपी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा जो रूम दिया गया था। उसका रूम और अकाउंट सेक्शन एक ही फ्लोर पर था, इसलिए उसे अकाउंट सेक्शन में होने वाले लेन-देन संबंधी पूरी जानकारी थी। वहां रुपए की आवक-जावक को देखकर ही उसके मन में लालच जाग उठा। वह बीते करीब 7 दिन से वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी  रुपए बरामद किए गए, साथ ही आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल चाबी,पेचकस,भी जब्त किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!