आधी रात को पबजी खेल रहे थे युवक, तभी कुछ ऐसा दिखाई दिया कि शोर सुनकर लग गई ग्रामीणों की भीड़

Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jan, 2025 07:43 PM

villagers caught thieves in guna

गुना में ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा

गुना। (मिसबाह नूर): अभी तक आपने पबजी खेलने के दुष्प्रभावों के बारे में देखा सुना होगा। लेकिन गुना में पबजी के कारण एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के दुनाई गांव में लोगों ने रंगे हाथों एक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि चोर के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। दुनाई में बदमाश को पकडऩे का वाकया बेहद दिलचस्प है।दरअसल बीती रात लगभग 12 बजे तीन बदमाश गांव में घुस गए और यहां लगे एक टॉवर से केबल काटने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान घर के अंदर पबजी गेम खेल रहे युवाओं को बदमाशों की आहट मिली और उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को सतर्क कर दिया।

 लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए गांव में घुसे एक बदमाश को घेर लिया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जिस बदमाश को पकड़ा गया है उसने हेलमेट लगा रखा था और एक बाईक लेकर भी पहुंचा था। इतना ही नहीं बदमाश ने सर्दी से बचने का भी पूरा इंतजाम करते हुए स्वेटर, जैकेट सहित तमाम संसाधन पहन रखे थे। उसे हाव-भाव और तौर-तरीके को देखकर लोग कहते नजर आए कि इस भीषण सर्दी में घर से बाहर निकला नहीं जाता है और बदमाश चोरी करने के लिए पूरे गांव का भ्रमण कर रहे हैं। 

PunjabKesariबाद में पकड़े गए बदमाश को म्याना पुलिस के हवाला कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी के मौसम की वजह से हर साल इसी सीजन में चोर सक्रिय हो जाते हैं। क्योंकि आवाजाही कम रहती है। लेकिन मजे की बात यह रही कि देर रात तक गांव के युवा मोबाइल में व्यस्त थे, जिन्होंने बदमाशों को ट्रैक कर लिया और लोगों की सामूहिक मशक्कत के बाद इनमें से एक चोर पकड़ा भी गया है। ग्रामीणों ने घटना सामने आने के बाद पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!