उमंग सिंघार ने आदिवासी स्कूली बच्चों को विधानसभा दिखाई, विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Mar, 2025 08:40 PM

school children visited madhya pradesh legislative assembly

स्कूली बच्चों ने किया मध्य प्रदेश विधानसभा का भ्रमण

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पहल पर शुक्रवार को गंधवानी क्षेत्र के आदिवासी स्कूली छात्र छात्राओं ने मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया और सदन की कार्यवाही को सामने से देखा। साथ ही बच्चों ने नेता प्रतिपक्ष के साथ संवाद भी किया। ये वो आदिवासी बच्चे हैं जिन्हें पहली बार इस तरह विधानसभा और सदन की कार्यवाही देखने का मौका मिला है। 

PunjabKesariनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पहल पर विधानसभा क्षेत्र गंधवानी से अलग - अलग स्कूलों के 14 आदिवासी छात्र छात्राएं भोपाल पहुंचे और विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी। जहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन से बच्चों का सदन में स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बच्चों को अपना दफ्तर भी दिखाया और उनके साथ संवाद कर अनुभव साझा किए।

ग्रामीण आदिवासी बच्चे बच्चियों के लिए सदन में आकर कार्यवाही देखना एवं अपने नेता को जनता के लिए आवाज उठाते देखना अपने आप में बेहद अलग अनुभव रहा। इस पूरे भ्रमण के बाद बच्चे भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए और सभी ने नेता प्रतिपक्ष का धन्यवाद किया।

PunjabKesariइस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इससे बच्चों को विधानमंडल के बारे में बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही बच्चे इस अनुभव को अन्य बच्चों के साथ साझा भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी आदिवासी बच्चे हैं जिन्हें इस तरह का मौका कम ही मिलता है और इसी के चलते आज इन्हें विधानसभा का भ्रमण कराया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!