MP: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाउस अरेस्ट

Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 06:48 PM

senior aap leaders under house arrest before pm modi s visit

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर को बिजावर पुलिस ने उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर को बिजावर पुलिस ने उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया। अमित भटनागर ने इसे भाजपा सरकार की कायरता बताते हुए कहा कि यह कदम सरकार की विफलताओं को छिपाने की कोशिश है। आम आदमी पार्टी ने इस अलोकतांत्रिक कदम की कड़ी निंदा की है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतरपुर दौरे से पहले, मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सटई में आयोजित किसान सम्मेलन में अमित भटनागर, बिजावर महाविद्यालय में नई शाखा खोलने, किसानों को खाद और बिजली की समस्याओं के समाधान और केन-बेतवा लिंक परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया।

PunjabKesari

किसान खाद और बिजली के लिए परेशान हैं और मुख्यमंत्री ढोंग कर रहे हैं

अमित भटनागर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने में विफल रही है। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को डर था कि मैं उनके किसान सम्मेलन के ढोंग को उजागर कर दूंगा। यही वजह है कि मुझे अलोकतांत्रिक तरीके से रोका गया।"

सरकार चाहे जितना दबाए, मेरी आवाज़ रुकेगी नहीं

अमित भटनागर ने केन-बेतवा लिंक परियोजना में भ्रष्टाचार और आदिवासियों के शोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुराने प्रशासन के तहत आदिवासियों की जमीन और मुआवजे में बड़े पैमाने पर हेरफेर हुआ है।

25 दिसंबर को होगा बड़ा आंदोलन

अमित भटनागर ने कहा कि प्रशासन चाहे जितना दबाव डाले, उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने 25 दिसंबर को भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा की है। बता दें कि 25 दिसबंर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं और उनके कार्यक्रम के दौरान अमित भटनागर ने आंदोलन की घोषणा की है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!