Edited By meena, Updated: 07 Mar, 2025 04:50 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक प्रॉपर्टी ब्रोकर्स व्यापारी आकाश जैन के कर्मचारी के साथ हुई 7...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक प्रॉपर्टी ब्रोकर्स व्यापारी आकाश जैन के कर्मचारी के साथ हुई 7 लाख की लूट की घटना सामने आई थी जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि यह लूट किसी बाहरी गिरोह ने नहीं, बल्कि व्यापारी के ही कर्मचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी।
पुलिस के अनुसार, व्यापारी के कर्मचारी राजू दांगी ने ही पूरी वारदात की साजिश रची थी। उसने अपने साथी विकास प्रजापत उर्फ विक्की के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। वही शुरू में कर्मचारी राजू ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कहानी गढ़ी कि अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लेकिन पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की गई। घटना स्थल के सीसीटीवी खंगालने के बाद सच सामने आया। जिसमें छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने आरोपी राजू दांगी और विकास प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूट के पूरे 7 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।