Indore: एडिशनल डीसीपी और बैंक कर्मचारियों के भरोसे के बाद कारोबारियों ने फिर शुरू किया UPI लेन-देन

Edited By meena, Updated: 30 Dec, 2024 04:35 PM

shopkeepers in indore stopped upi payment

पिछले छह दिनों से इंदौर के रिटेल गारमेंट और सोना चांदी व्यापारियों द्वारा UPI पेमैंट लेने से इनकार किए जाने पर...

इंदौर (सचिन बहरानी) : पिछले छह दिनों से इंदौर के रिटेल गारमेंट और सोना चांदी व्यापारियों द्वारा UPI पेमैंट लेने से इनकार किए जाने पर आखिरकार आज क्राइम ब्रांच को हस्तक्षेप करना पड़ा। क्राइम ब्रांच के अधिकारी व्यापारियों के पास पहुंचे और समझाइश देकर UPI पेमेंट शुरू करवाया। वहीं खाते सीज किए जाने के मामले में बाहरी राज्यों की पुलिस से समन्वय कर खातों को खुलवाने और सहयोग करने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

दरअसल इंदौर के रिटेल कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के साथ सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन और अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े पदाधिकारी सहित शहर के साढ़े 600 से ज्यादा व्यापारियों ने यूपीआई के माध्यम से पेमेंट लेना बंद कर दिया था। व्यापारियों का कहना था कि डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से जुड़े लोगों द्वारा जब खरीददारी के दौरान ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है, तो जांच के नाम पर साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच उनके खाते सीज कर देती है। इंदौर में ऐसे ही 25 व्यापारियों के खाते सीज कर दिए गए हैं, जिसे लेकर उन्होंने पिछले 6 दिनों से यूपीआई पेमेंट लेना बंद कर दिया था और अपने दुकानों के बाहर यूपीआई पेमेंट ना लेने के पोस्टर भी लगा दिए थे।

PunjabKesari

इसके बाद जिला प्रशासन और क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया व्यापारियों के पास पहुंचे और उन्हें समझाइश देते हुए यूपीआई पेमेंट शुरू करने की समझाइश दी। साथ ही अलग-अलग राज्यों में शहर के 25 व्यापारियों के जो खाते चीज किए गए थे। उन्हें खुलवाने में मदद करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद सभी व्यापारियों ने अधिकारियों की बात से सहमत होते हुए और उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट लेना शुरू कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!