Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 08:22 PM
![si assaulted in dhar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_29_1090129961123-ll.jpg)
धार जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है...
धार (संजय बाजपेई) : धार जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मानों बदमाशों के दिल से पुलिस एवं कानून का खौफ खत्म हो चुका है। हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने पुलिस चौकी प्रभारी एसआई के साथ मारपीट की जिसमें एसआई के सिर में चोट आई है।
बता दें कि धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के डेहरी चौकी अंतर्गत ग्राम लोगसरी से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 5 से 6 लोग उत्पात मचा रहे हैं। तभी पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक जवान मौके पर पहुंचे और उत्पाद मचा रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और पुलिसकर्मियों से ही विवाद करने लगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_27_311089022p.jpg)
इसी दौरान डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान मौके पर पहुंचे और विवाद कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन विवाद कर रहे युवकों ने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया जिससे चौकी प्रभारी चौहान के सिर में चोट आई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनके सिर में टांके लगाए है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी फरार है।