Edited By meena, Updated: 20 May, 2025 07:48 PM

भारतीय सेनी की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह की अर्मयादित टिप्पणी मामले में...
भोपाल (इजहार हसन) : भारतीय सेनी की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह की अर्मयादित टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच के लिए एसआई (SIT) की गठित की गई है। लेकिन इस तीन सदस्यीय SIT को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
उमंग सिंघार ने कहा है सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा- कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ सरकार ने जो तीन सदस्यीय SIT गठित की है, उसकी निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों से पता चला है -
- SIT में शामिल IG प्रमोद वर्मा 2010 में SP खरगोन थे - उसी वक्त विजय शाह जिले के प्रभारी मंत्री थे।
- D Kalyaan Chakravarty 2018 में SP खरगोन थे - उस समय विजय शाह वन मंत्री थे।
यानी जिन अफसरों ने पहले विजय शाह के अधीन काम किया, वही अब उनकी जांच करेंगे!क्या ये जांच है या बचाव अभियान?सरकार पर सवाल उठते हैं ।
क्या सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देने के नाम पर सरकार आंखमिचौली खेल रही है? या फिर SIT की निष्पक्षता सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है?