Edited By meena, Updated: 18 Feb, 2023 12:53 PM

सागर जिले के शाहगढ़ छानबीला थाना अंतर्गत निवार घाटी पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित
सागर: सागर जिले के शाहगढ़ छानबीला थाना अंतर्गत निवार घाटी पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर 4 यात्रियों की मौत हो गई और 17 यात्री घायल हो गए जिसमें 7 की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी लगते ही प्रसासनिक अमला, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार एल पी अहिरवार, बण्डा तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू किया गया। घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से सागर जिला चिकित्सालय व छतरपुर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि ये बस छतरपुर की गोल्डन बस सर्विस की बस घाट पर कैसे पलटी इसकी पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है।