Edited By meena, Updated: 25 Sep, 2023 01:16 PM

शिवपुरी जिले के सपूत रोहित चौरसिया का ड्यूटी के दौरान निधन होने के बाद आज उनका पार्थिव देह गृह जिले शिवपुरी पहुंचा
शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी जिले के सपूत रोहित चौरसिया का ड्यूटी के दौरान निधन होने के बाद आज उनका पार्थिव देह गृह जिले शिवपुरी पहुंचा। इसके बाद ग्वालियर बायपास से होते हुए उनको निज निवास से मुक्तिधाम के लिए लाया गया। मुक्तिधाम पर सैन्य सम्मान (गार्ड ऑफ ओनर) के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर 23 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका निधन हो गया। 25 सितंबर को उनका पार्थिव देह शिवपुरी पहुंचा।
डीआईजी रघुवीर सिंह ने बताया कि भारतीय तिब्बत सीमा में तैनात सब इंस्पेक्टर रोहित चौरसिया का अचानक किसी बीमारी के कारण निधन हुआ है। बीमारी के एग्जैक्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका पोस्टमार्टम से खुलासा होगा कि किस वजह से मौत हुई है।

अभी सुनने में आ रहा है कि ब्लैक फंगस की वजह से निधन हुआ है। रोहित के निधन से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में अशोक की लहर है।