Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2025 03:04 PM
इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सात बार से नंबर वन के मुकाम पर काबिज है। स्वच्छता में 8वीं बार नंबर वन आने के लिए नगर निगम के अधिकारी...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सात बार से नंबर वन के मुकाम पर काबिज है। स्वच्छता में 8वीं बार नंबर वन आने के लिए नगर निगम के अधिकारी अब सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त हो गए हैं। आज नगर निगम की टीम ने सड़कों पर थूकने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। राजमोहल्ला चौराहे से शुरू हुए इस अभियान के तहत 20 से अधिक लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक रूप से यह कार्रवाई चेतावनी स्वरूप की जा रही है, जिसमें कम राशि के फाइन लगाए गए हैं। हालांकि, आने वाले समय में यह राशि बढ़ाकर हजारों में भी की जा सकती है, ताकि शहर में सफाई बनाए रखने में मदद मिल सके। अधिकारियों ने शहरवासियों से शहर की स्वच्छता बनाए रखने और सहयोग की अपील की है। अब देखना होगा कि नगर निगम की सख्ती का कितना असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ता है।