गुटखा, पान खाकर सड़क पर थूकने वालों की खैर नहीं! निगम ने 20 से अधिक लोगों से वसूला स्पॉट फाइन

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2025 03:04 PM

spot fines were collected from more than 20 people who spit on the road

इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सात बार से नंबर वन के मुकाम पर काबिज है। स्वच्छता में 8वीं बार नंबर वन आने के लिए नगर निगम के अधिकारी...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सात बार से नंबर वन के मुकाम पर काबिज है। स्वच्छता में 8वीं बार नंबर वन आने के लिए नगर निगम के अधिकारी अब सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त हो गए हैं। आज नगर निगम की टीम ने सड़कों पर थूकने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। राजमोहल्ला चौराहे से शुरू हुए इस अभियान के तहत 20 से अधिक लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक रूप से यह कार्रवाई चेतावनी स्वरूप की जा रही है, जिसमें कम राशि के फाइन लगाए गए हैं। हालांकि, आने वाले समय में यह राशि बढ़ाकर हजारों में भी की जा सकती है, ताकि शहर में सफाई बनाए रखने में मदद मिल सके। अधिकारियों ने शहरवासियों से शहर की स्वच्छता बनाए रखने और सहयोग की अपील की है। अब देखना होगा कि नगर निगम की सख्ती का कितना असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!